
Sasaram - Kali Asthan, Old GT Road, Sasaram, Bihar
(Mon, Tue, Wed, Thu, Fri, Sat - 2.00PM - 6.00PM)
(Sunday - By Appointment Only)
Bikramganj - Subhadra Mansion, Shiv Gali, 'Karaha' Shiv Temple, Ara Road, Bikramganj, Bihar 802212
(Sunday - 9.00AM - 5.00PM)
Click on "Contact" for more details
AAROGYAM ENT HOSPITAL
Dr. Samresh Kashyap
MBBS, MS (ENT Surgeon)
Senior Consultant - Ear Nose Throat/Head & Neck Surgeon
Mobile - 7982192014 / 8130249424
Our effort to make your Senses Perfect !



Ringing ear
Many people who have this problem , initially feel hesitant to share this problem as they feel that people may laugh and people really laugh upon, hearing this problem.But once this problem become unbearable they consult doctor breaking social stigma,then they come to know that they really have a disease known as Tinnitus.
Tinnitus is any abnormal sound coming in ear.This may sound like bell, swishing ,clicking etc.This sound may be in one or both ear.Most of time solitary tinnitus has no cause but sometimes its cause may be found.If it is associated with vertigo or decrease hearing it may have have some serious cause which needs immediate attention. Since cause may be very simple to serious in nature , early evaluation and management is required.
Watering from nose
A very common problem many people face . It may be associated with sneezing , itching in nose and eye ,sometimes watering from eye along with nasal obstruction. Then u r suffering from Allergic Rhinitis .If this disease is left untreated ,u may have nasal mass known as polyp in your nose which may require surgical treatment .so if u consult doctor early, your allergic rhinitis can be controlled and further complication can be prevented.
Sometimes watering is not associated with other symptom as mentioned above clear water flows from nose on bending forward.Then in this condition watery fluid may be coming from brain .This condition is called CSF rhinorrhoea ,which needs immediate care and treatment to prevent further complication like meningitis etc.
ADENOID HYPERTROPHY - CHILDRENS DISEASE
If a child is getting recurrent cold with nasal obstruction and nasal discharge, mouth breathing and snoring . The Child should get ENT consultation as child may have Adenoid hypertrophy or enlargement.This may sometime accompanied with hearing loss which may be transient initially but later may become persistent if condition remains untreated.This condition have many facial feature know as adenoid faces.Even the normal growth of child can get affected.
Treatment depends upon on severity This case can be manged medically but if medical treatment fails, surgical removal of adenoid is done ,which is generally a safe operation.
कान का बहना
आज भी अगर इन्फेक्शन की बात की जाये तो सबसे ज्यादा कान का इन्फेक्शन कॉमन है .ज्यादातर लोगों के कान कई सालों से बहता है .इसका कारण इस बीमारी का लक्षण और लोगों की लापरवाही होता है . क्योंकि ये बीमारी साल के कुछ समय मैं एक्टिव हो जाता है और बाकि समय शांत रहता है जिसके कारण मरीज इसे ठीक मान के निश्चिन्त हो जाता है पर ये बीमारी अंदर बनी रहती है. धीरे धीरे कान की सुनने की शक्ति कम होने लगती है .और इन्फेक्शन चुकी कान के अंदर ,दिमाग के निचे होता है इसलिए मैनिंजाइटिस (दिमागी बुखार)या ब्रेन में पस पड़ने का खतरा बढ़ जाता है और कभी मुंह के आधे हिस्से का पैरालिसिस(लकवा) भी हो जाता है,कभी कभी चक्कर भी आने लगता है. ऐसे मरीजो के कान की झिल्ली फट जाता है और कभी कभी कान की हड्डी भी गलने लगता है इस बीमारी में कान का एंडोस्कोपी और ऑडिओमेट्री काफी कारगर है ,कान के सिटी स्कैन की भी जरुरत पड़ सकती है कान बहने की बीमारी का अगर शुरुवात में ही सही इलाज़ हो जाये तो दवाई से ठीक हो जाता है पर जयादातर केस में ये काफी वर्षो से रहता है जिसका इलाज़ ऑपरेशन द्वारा किया जा सकता है . ऑपरेशन के बाद कान बहना बंद हो जाता है और सुनाई भी बढ़ सकती है और संभावित खतरों से कान और शरीर को बचाया जा सकता है
कान का एंडोस्कोपी और ऑडिओमेट्री
नाक से खून
बेनास या नकसीर के नाम से बिहार और उत्तर भारत के आमलोग में प्रचलित इस बीमारी का का मेडिकल नाम एपिस्टक्सिस है. बहुत से लोगो को जीवन के किसी उम्र में नाक से खून आने की समस्या से सामना करन पड़ता है. ये दिक्कत वैसे तो किसी उम्र में हो सकती है.ज्यादातर बचपन में ही इस समस्या से रूबरू हो जाते है, तो कोई बुजुर्गाअवस्था में . नाक से खून आना,साधारण या गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है .इसलिए इस लक्षण के आने के बाद मरीज को इसे गंभीरता से लेना चाहिये . खून के निकलने का कारण जानना अत्यंत जरुरी होता है नाक का एंडोस्कोपी (nasal endoscopy) इस समस्या का कारण बताने में बहुत सहायक होता है . और जरुरत पड़ने पर एंडोस्कोपी की मदद से इलाज़ भी हो सकता है
थायराइड
थायराइड एक ऐसी समस्या है जिससे पूरे विश्व में बहुत सारे लोग प्रभावित हैं। ये बीमारी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखी जाती है। थायरायड ग्रंथि गले में सांस नली के ऊपर, वोकल कॉर्ड के दोनों ओर दो भागों में होती है। इसका आकार तितली जैसा होता है। ये ग्रंथि थाइराक्सिन नामक हार्मोन बनाती है। इस हार्मोन से शरीर की एनर्जी, प्रोटीन उत्पादन एवं अन्य हार्मोन्स के प्रति होने वाली संवेदनशीलता कंट्रोल होती है। थायराइड की वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है इसलिए इसकी वजह से शरीर में कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। जब थायराइड ग्रंथि ज्यादा मात्रा में थायराइड हार्मोन बनाने लगती है तो इसे हाइपरथायराडिज्म कहते हैं जबकि हाइपोथायरायडिज्म में थायराइड हार्मोन के स्तर में कमी होती है। महिलाओं में कुछ सामान्य लक्षणों के द्वारा इस बीमारी को पहचाना जा सकता है।
यदि थायराइड की बीमारी जल्दी पकड़ में आ जाती है तो लक्षण दिखाई देने से पहले इसके इलाज से यह ठीक हो सकता है। थायराइड का रोग अधिकतर आयोडीन की कमी से होता है। कभी-कभी थायरॉयड ग्रंथि के बढ़ने के कारण भी ऐसा होता है। इस रोग में गर्दन या ठोड़ी में छोटी या बड़ी तथा अचल अंडकोष जैसी सूजन लटकती है।
• कमजोरी और थकान लगना
• तेजी से वजन बढ़ना
• अनियमित पीरियड्स
• डिप्रेशन
• सीने में दर्द होना
• सर्दी या गर्मी बर्दाश्त न होना
• याददाश्त की समस्या
• मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
• खाने का मन न होना
• पेट की गड़बड़ी
• थायराइड की समस्या पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखी जाती है।
